हसनपुरा: शतचंडी महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

0

501 कन्या व महिलाएं कलश यात्रा में हुई शामिल

परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत के जलालपुर स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को ले मंगलवार को गाजे-बाजे, ढोल नगाड़े, घोड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में आस पास के 501 कुंवारी कन्या व महिलाएं शामिल हुए. कलशयात्रा काली मंदिर महायज्ञ स्थल से निकल कर सीवान सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 के रास्ते हसनपुरा चारमुहानी, थाना परिसर, प्रखंड मुख्यालय होते हुए, अरंडा मदरसा गौसिया, अरंडा ब्रह्म स्थान होते हुए अरंडा स्थित शिवाला घाट पहुंचा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां इस शतचंडी महायज्ञ के आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थानीय पवित्र वाण गंगा से जल भरकर अरंडा, हसनपुरा ठाकुरबाड़ी मंदिर होते हुए हसनपुरा बड़ी बाजार के रास्ते होते हुए कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंचा. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के भक्तिमय वातावरण में पांच दिवसीण महायज्ञ की शुभाऱभ की गयी. इस दौरान जय श्रीराम, हर हर महादेव, जय दुर्गे आदि के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था.यह महायज्ञ स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से किया जा रहा है.