परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के महुअल महाल स्थित कारगिल शहीद हरेकृष्ण राम के स्मारक स्थल पर रविवार को करगिल विजय दिवस सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक राष्ट्र भक्त राज किशोर सिंह ने की. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके पूर्व एसएन पांडे, विनय भारद्वाज, एसएन तिवारी व बलवंत सिंह आदि ने शहीद की पत्नी व पुत्र अवधेश कुमार राम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र गान के उपरांत शहीद के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. सन 1999 में कारगिल में शहीद सीवान जिले के दो योद्धाओं जिसमें महुअल महाल निवासी हरिकृष्ण राम व आंदर के चितौर निवासी रंभू सिंह के पैतृक गांव पहुंच कर महानायकों के परिजनों को पूर्व सैनिकों और ग्राम वासियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राष्ट्रभक्त श्री सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षा का कर्त्तव्य निभाते हुए शहादत देने वाले सैनिकों पर हम सभी को गर्व है. यह अवसर सबको नहीं मिलता. हम भारतीय नागरिक कारगिल में शहीद योद्धाओं के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. मातृभूमि के रक्षा लिए अपने प्राणों को उत्सर्ग करने वाले माँ भारती के अमर सपूतों पर राष्ट्र सदैव ऋणी रहेंगे. इन रणबाँकुरों ने भी अपने परिजनों से वापस लौटकर आने का वादा किया था, जो उन्होंने निभाया भी, मगर उनके आने का अन्दाज निराला था. वे लौटे, मगर लकड़ी के ताबूत में, उसी तिरंगे मे लिपटे हुए, जिसकी रक्षा की सौगन्ध उन्होंने उठाई थी. मौके पर पूर्व मुखिया अनूप मिश्र, मुखिया नीरज कुमार सिंह, अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम, सुरेंद्र मिश्र, रमाकांत ठाकुर, सुदामा पांडे, हीरा भगत, सुदामा मांझी व शंभुनाथ मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.