परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द व नगर पंचायत के उसरी बुजुर्ग में ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया। उसरी खुर्द के मुखिया प्रतिनिधि कलीम खान व सरपंच प्रतिनिधि पति नन्हें अली, वार्ड सदस्य जितेंद्र यादव व मुन्ना प्रसाद की पहल पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। इसके लिए समाज के विभिन्न लोगों से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मौके पर अनिल शर्मा, नरेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, मौजे लाल, असलम अंसारी आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














