हसनपुरा: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी लोगों को हुई। मृतका की पहचान राजा अंसारी की पत्नी शगुफ्ता उर्फ जुगनू खातून के रूप में हुई है। घटना के बाद पति व ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हसनपुरा निवासी कपड़ा व्यवसायी शमसुद्दीन अंसारी के पुत्र राजा अंसारी की शादी 28 जून 2020 में सारण के रिविलगंज थाना के सिमरिया गांव निवासी अख्तर अंसारी की पुत्री शगुफ्ता उर्फ जुगनू खातून के साथ हुई थी। मृतका को दो वर्ष की बेटी सारा परवीन व 10 माह का पुत्र अदनान अंसारी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतका के पिता अख्तर अंसारी ने थाना में आवेदन देकर ससुर शमसुद्दीन अंसारी, सास शाहजहां बेगम, पति राजा अंसारी, ननद रेहाना खातून उर्फ रेशमा खातून, हसीना बेगम, आमिर सुब्हानी उर्फ छोटे को आरोपित करते हुए इनके विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि दहेज की मांग को लेकर आए दिन उनकी पुत्री के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट तथा प्रताड़ित करते थे। कई दिनों तक मेरी पुत्री को खाना तक नहीं दिया जाता था। इसकी सूचना वह मायके वालों को दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर मामले को सुलझा भी लिया था। इसके बावजूद भी आए दिन उसके पति, ननद और अन्य लोगों द्वारा मारपीट की जाती थी। मंगलवार की रात को ससुराल वालों ने मारपीट करते हुए दुपट्टा से उसका गला दबाकर हत्या कर दी तथा घर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पड़ोसियों ने दी। जब सभी लोग पुत्री के घर पहुंचे तो उसे मृत पाया। थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर ली गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।