परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में अगामी 19 जून से चलने वाले पोलियो अभियान को ले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार के निर्देश पर डॉ अमरनाथ चौरसिया द्वारा पल्स पोलियो को ले सभी आशा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. जहां बताया गया कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जिससे ग्रसित होने पर शिशु उम्र भर के लिए लाचार हो जाता है.
यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने और समुदाय के पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को दवा जरूर पिलाएं. अभियान को सफल बनाने के लिए 130 सदस्यों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में एक आशा व आंगनबाड़ी सेविका को शामिल किया गया है. छह ट्रांजिट टीमों द्वारा बाजार, चौक-चौराहा, टैक्सी स्टैंड आदि जगहों पर इसकी खुराक पिलाई जायेगी. वही बाकी टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेंगी. इस अवसर पर सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी.