हसनपुरा: मुस्लिमों ने शब-ए-कद्र की रात घरों में की इबादत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी मुस्लिमों ने बीते रविवार की रात शब-ए-कद्र की रात मनायी. जहां अपने अपने घरों में रहकर रात भर जग कर नमाज कुरान की तिलावतें की. इस रात में इस्लामी किताब कुरान के दिशा निर्देश के मुताबिक मुस्लिम समुदाय अपने क्रियाकलाप करता है तथा इस किताब को इसी रात में मुकम्मल (पूर्ण) होकर आसमान से उतारे जाने की मान्यता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके चलते इस रात में कुरान की तिलावत करने और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी, जीवन में मिले वरदानों का शुक्र अदा करने और बेहतर कल की दुआएं करने का रिवाज है. वैसे इस माह के तीसरे असरे चल रहे हैं. जो कि अब आखिरी मुकाम पर है. इस माह के आख़िरी पांच रातें सबसे अफजल होती हैं. लॉकडाउन के हालात के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी लोगों को घरों में इबादत करना पड़ी. इस रमजान के 27 वां सोमवार को रख रोजेदारों ने खुदा की इबादत कर दुआए मगफिरत की.