तीन महिला समेत सात के खिलाफ थाने में दिया आवेदन
परवेज अख्तर/सिवान: घटना के दूसरे दिन मृतका के मायके तेलकथु व ससुराल मंदरौली में सन्नाटा पसरा रहा. इस मामले में मृतका की मां जानकी देवी पति स्व चंद्रिका राम ने पति, देवर, ननद, सास व ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. मृतका की मां ने अपने आवेदन मे कहा है कि मेरी पुत्री माधुरी कुमारी की शादी बीते 10 जुलाई 20 को मंदरौली निवासी कृष्णा राम के पुत्र नीरज कुमार राम के साथ संपन्न हुई थी. शादी में अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरुप दान दहेज दिया गया था. शादी के बाद से उसके ससुराल वाले दहेज में बाइक और रंगीन टीवी मांगने लगे. उसके बाद मेरा दामाद जब विदेश जा रहा था, तब 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी.
जिस पर मेरी बेटी द्वारा बताया गया कि मेरे पिता नहीं है, भाई इतना पैसा कहां से लाकर देगें. तीनों देवर, दो ननद व सास ससुर ने मिलकर मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे. जिसपर बार बार मेरी पुत्री फोन करके सूचना देती थी. इस दौरान कई बार पंचायत लेकर दरवाजे पर गये. समझौता भी हुआ कि ठीक है अब परेशान नहीं करेगें. बावजूद 23 जुलाई की शाम 4 बजे देवर अरबिंद राम द्वारा मुझे फोन करके बताया गया कि आपकी बेटी को बिजली के करंट लगने से मौत हो गयी है. जिस पर हमलोग मंदरौली गये तो देखा कि बेटी का मृत शरीर जमीन पर पड़ा है.जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि उसकी हत्या कर दी गयी है.वहीं इस पुलिस इस मामले मे जांच पड़ताल कर रही है.