परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के रजनपुरा से बीती संध्या पुलिस ने शराब के नशे में एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ी सिसवन थाना क्षेत्र के मधवापुर निवासी महबूब पिता वेलायत मियां है.जो शराब के नशे में हो हल्ला कर रहा था.तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर अलकोहल पुष्टी के बाद रविवार को जेल भेज दिया.
विज्ञापन

















