परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुरा में बुधवार को प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उषा सिंह के नेतृत्व में संबंधित सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीडीपीओ श्रीमती सिंह द्वारा सख्त हिदायत दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र ससमय खोलने के साथ साथ केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी सेविकाएं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करें.
एक अगस्त से केंद्र का संचालन सुबह 9 बजे से पूर्वाह्न एक बजे तक संचालित करना है. पोषण ट्रेकर में आधार वेरिफाई व बच्चों की लंबाई और वजन करना गंभीरता से लें. वहीं कुल 183 केंद्रों पर सेविकाओं की संख्या अधिक होने को ले बैठक दो पालियों में किया गया. मौके पर प्रधान लिपिक पुष्कर कुमार, एलएस निर्मला कुमारी, कुमारी पुष्पा, पिंकी मिश्रा, डाटा अपरेटर चट्टान सिंह के अलावे विवेकानंद दास, नीरज कुशवाहा, मुसाफिर महतो उपस्थित रहे.