परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी पंचायत के मंदरौली में बुधवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा ) के तत्वावधान में खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र के दर्जनों किसान गोष्ठी में शामिल हुए। जहां कृषि अधिकारियों ने उपस्थित किसानों को कहा कि अपने खेतों के मिट्टी की जांच बराबर करवाते रहें। जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति की जानकारी होती रहे एवं उसी के अनुसार खाद एवं उर्वरक का प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने किसानों को बताया कि किसान बंधु जब भी कोई फसल लगाये तो पहले बीज का उपचार जरूर करें।
इससे बीज जनित फफूंद एवं रोगों से बहुत ही आसानी से अपनी फसल को रोगमुक्त कर सकते है। वही दूसरी तरफ जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर लहेजी पंचायत में 50 किसानों का रैंडम जांच करने हेतु डीजल अनुदान का सत्यापन किया गया। जहां जिला से पहुंचे पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक पंकज कुमार द्वारा किया गया। मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक रजनीश बैठा, कृषि समन्यवक बृज बैरिस्टर सिंह, नरेंद्र किशोर सिंह, उपेंद्र कुमार, किसान सलाहकार सुरेश यादव के अलावे किसान अमरजीत यादव, फूलकुमारी देवी, अनिल कुमार प्रसाद, रंजीत यादव, संजय यादव सहित अन्य उपस्थित थे।