हसनपुरा: पर्व त्योहार को लेकर बुलायी शांति समिति की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: पर्व त्योहार को लेकर नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार पंडित की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक बुलायी गयी। इस दौरान पर्व त्योहार को आपसी सौहार्दपूर्वक मनाने पर जोर दिया गया। छठ पर्व के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करने की बात कही गयी। साथ ही कहा गया कि हो सके तो घर पर ही छठ पर्व घर पर ही मनाएं। मौके पर राजीव रंजन राजू, विकास कुमार सिंह, सुधीर कुमार जायसवाल, कृष्णा जी, उमैर फरीद, दयानंद प्रसाद, सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर एमएचनगर थाना कैम्पस में सोमवार की शाम 4 बजे बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक दीपावली व छठ पूजा में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने बताया कि दीपावली में तेज धमाके वाले आतिशबाजी से बचें, आतिशबाजी से वायुमंडल के प्रति दुष्प्रभाव की भी जानकारी दी। वहीं छठ पूजा के बारे में बताया कि छठ घाटों पर सुरक्षा के कदम स्थानीय जनप्रतिनिधि को पूजा समिति के सदस्य द्वारा सहयोग करेंगे। ताकि किसी भी पूजा करने वाले व्रती को तकलीफ न हो।