हसनपुरा: सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: रजनपुरा और आसपास के ग्रामीण जर्जर सड़क और जल-जमाव की समस्या से परेशान हैं। जल जमाव के कारण राहगीर दूसरे मार्ग से होकर अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने को विवश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क टूटने के कारण कई जगह गड्ढे हो गए हैं तथा घरों के नाले का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है। वहीं नाली की साफ-सफाई नहीं होने से जल निकासी नहीं होकर पानी सड़क पर जम गया है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीण प्रतीक कुमार, नागेंद्र तिवारी, कन्हैया साह, रंजीत कुमार, योगेंद्र कुमार, राकेश कुमार, संजीत कुमार आदि ने बताया कि प्रतिदिन जनप्रतिनिधि इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन किसी ने इसके लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया। रजनपुरा पोस्ट आफिस के तरफ जाने वाली रास्ते पर जलजमाव के कारण प्रतिदिन लोग गिरते रहते हैं। स्थानीय मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर नालियों को ठीक करने की बात कर रहे हैं।