परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में कहीं बच्चा चोर, कहीं किडनी चोर तो कहीं चोर होने की अफवाहों ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है. अंधेरी रातों में हाथ में टॉर्च लिए मोहल्लों, खेतों और गलियों में लोग पैनी नजर रखे हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह बच्चा व किडनी चोर की अफवाह से लोग परेशान हैं. आलम यह है कि स्थानीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर अभिभावक अपने अपने बच्चों को भेजने से कतराने लगे हैँ. कई गांवों में टहलने वाले दिमागी रूप से कमजोर लोगों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी है.
मामला संज्ञान में आने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने व कानून हाथ में न लेने की अपील की है. साथ ही सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें वायरल करने वालों पर नजर रखने की बात कही है. बीते कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें सुनने में आ रही हैं कि गांव के खेत से बदमाश निकलकर लोगों को खींच कर ले जा रहे हैं. कहीं यह अफवाह उड़ रही है कि कोई संदिग्ध आया है, जो बच्चा चोरी करने की फिराक में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चा या किडनी चोर आने की सूचना पूरी तरह से भ्रामक है. ऐसा करके लोगों में भ्रम व डर पैदा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है. भ्रामक सूचनाओं को फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.