हसनपुरा: राशन कार्ड धारकों को दो माह का मुफ्त मिलेगा राशन

0

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना महामारी को ले सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन में  खाद्यान्न आपूर्ति समस्या से निपटने तथा राशन कार्ड धारियों को सरकार ने मई व जून माह में मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि  खाद्यान्न के लिए मई व जून माह में राशन कार्डधारी लाभुकों को किसी प्रकार का पैसा भुगतान नहीं करना होगा. उनके स्थान पर खाद्यान्न के मूल्य का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही उन्होंने प्रखंड के सभी राशन कार्डधारियों से अपील किया है कि इस योजना का लाभ उठाते हुए निकट के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से दो माह का एक साथ राशन प्राप्त करेंगे. प्रत्येक जन वितरण प्रणाली दुकान जून माह तक प्रातः 7 बजे से 11 बजे दिन तक खुली रहेगी. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विक्रेता द्वारा अनाज की एवज में राशि की मांग की जाती है, तो इसकी शिकायत संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दें. इसकी जांच कर संबंधित विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी.