परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के तेलकथू में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक का शव गांव के बगल लोरही खांड़ में घुटने भर पानी में उपलाता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
विज्ञापन
		

ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गई। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














