हसनपुरा: शिव प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को ले निकली शोभा यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के गायघाट स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के पांचवें दिन गुरुवार काे ढोल बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान भगवान राम, सीता, गणेश, हनुमान, कार्तिकेय, मां दुर्गा व नंदी की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। साथ ही युवाओं द्वारा भगवान शिव पार्वती, राम व सीता आदि की झांकियां निकली गई, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। आचार्य विजय कुमार मिश्र, राजू कुमार मिश्र, पंकज कुमार शास्त्री के नेतृत्व में शोभायात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ कर पूरे गांव का भ्रमण कर यज्ञ स्थल लाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान जय श्रीराम, जय शिव, जय हनुमान के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस दौरान श्रद्धालु अपने-अपने दरवाजे पर रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर दीप जलाएं। महायज्ञ के यज्ञाध्यक्ष रामनारायण दास महाराज थे। शोभायात्रा के दौरान मुख्य रूप से जिला पार्षद शीला देवी, प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, मुखिया सीमा देवी, मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन सिंह, दुर्गा सोनी, सुरेंद्र कुमार सोनी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।