हसनपुरा प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्रबदन उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के खेल मैदान में चल रहे वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच सोमवार को सिवान बनाम अरंडा टीम के बीच खेला गया। इसमें सिवान की टीम की विजयी हुई। सिवान की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। अरंडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 79 रन बनाई।
विज्ञापन
जवाब में खेलने उतरी सिवान की टीम सात ओवर में ही मैच जीत ली। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सिवान टीम के खिलाड़ी मुकुल कुमार को दिया गया। इस मैच के अंपायर संतोष यादव व बाबू गुप्ता, कमेंटेटर अरमान अली व तौहीद जया, स्कोरर आकाश कुमार थे। इस मौके पर सहयोगी जलाल अहमद, वीरेंद्र यादव, प्रवीण यादव समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

















