परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के तीन पैक्सों यथा पकड़ी, तेलकथु व अरंडा में होने वाले पैक्स चुनाव को ले सोमवार को पैक्स पर्यवेक्षक श्री सीताराम श्रीधर द्वारा सभी बूथों का निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण अरंडा, तेलकथू तथा पकड़ी पैक्स के सभी 13 बूथों का किया गया. इस दौरान इन पैक्सों के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है उनसे भी सम्पर्क किया गया. इस अवसर पर प्रखंड सहायक अखिलेश्वर मिश्र, अब्दुल रहमान अंसारी सहात अन्य उपस्थित रहे.
विज्ञापन