हसनपुरा: नदी में डूबे युवक का शव रजनपुरा के तकिया से बरामद

0
nadi me duba

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग पंचायत के विशुनपुरा निवासी राजेंद्र शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र लालू कुमार का गुरुवार की दो पहर थाने के रजनपुरा तकिया के समीप से शव को बरामद किया गया. उक्त स्थल पर तकरीबन 24 घंटे बाद शव को औंधेमूंह तैरता हुआ लोगों ने देखा. उसके बाद नाव के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही थाने के पुअनि रामाय सोरेन घटना स्थल पहुंच कर शव को पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सीवान भेज दिया. वहीं नदी में शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. सभी दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गौरतलब हो कि बीते बुधवार की दो पहर हो रही वारिश में मृतक अपने चार दोस्तों के साथ उसरी खुदी बाबा के घाट पर दहा नदी में नहाने के लिये नदी में छलांग लगायी थी. तीन दोस्त तो नदी से बाहर आ गये थे. लेकिन लालू नदी से बाहर नह़ीं आने पर उनके अन्य दोस्तों में खलबली मच गयी थी. सभी दोस्तों ने इसकी सूचना लालू के परिजनों की दी थी. सूचना के बाद सभी रोते बिलखते खुदी बाबा के घाट पहुंच कर शव को खोताखोरों की मदद से खोजने में जुट गये थे. लेकिन घटना के 24 घंटे बाद शव को नदी से बरामद किया गया. मृतक चार भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था. घटना को ले मृतक के पिता राजेंद्र शर्मा, मां बजंती देवी सहित सभी भाई बहनों का रोरोकर हाल बुरा है. इस मामले में हसनपुरा अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद आपदा के तहत मुआबजा दिया जायेगा.