हसनपुरा: ग्रंथ हमें जीवन को सजाना सिखाता है : प्रमोद कृष्ण महाराज

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के महुअल महाल गांव में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा व ज्ञान महायज्ञ के प्रथम दिन शनिवार की शाम कथा सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कथा सुनाते हुए कथावाचक प्रमोद कृष्ण दास महाराज ने कहा कि सभी ग्रंथ हमें जीवन को सजाना सिखाता है। उन्होंने कहा कि आजकल हम कथा की वास्तविकता को भूलते जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का कोई भी ग्रंथ हो वह हमें हमारे जीवन से संबंधित है। प्रत्येक ग्रंथ हमें जीवन को सजाना सिखाता है, लेकिन आज के परिवेश में कोई हमारे ग्रंथों को नहीं पढ़ना चाहता।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हर किसी को रेडीमेड ज्ञान चाहिए। यही कारण है कि आज सनातन का पतन हो रहा है। यदि हमें अपना जीवन दुखों से मुक्त करके एक अखंड भारत उज्ज्वल सनातन की स्थापना करनी है तो हमें अपने ग्रंथों को पढ़कर व सुनकर उन्हें अपने जीवन में उतारना होगा। कथा के बीच बीच में पंजाब दीपक आर्ट के कलाकारों द्वारा राम, सीता और हनुमान की भव्य झांकियां प्रस्तुत की गई। इसे देख श्रद्धालु भावविभोर हो गए। मौके पर आचार्य ओम, व्यवस्थापक हर्ष के अलावा पूर्व मुखिया अनूप मिश्र, रंजीत मिश्र, मनन मिश्र, अमित सिंह, अजीत सिंह, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।