- परिजनों ने किसी तरह बच्ची को नदी से बाहर निकाला
- हुसैनगंज थाने के फाजिलपुर गांव के मजदूर की पुत्री थी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएचनगर थाना क्षेत्र के अरंडा नोनियाडीह समीप दाहा नदी में सोमवार की सुबह एक ढ़ाई वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्ची अनिता कुमारी हुसैनगंज के फाजिलपुर गांव निवासी ओमप्रकाश महतो की पुत्री है। बच्ची अपनी मां सीमा देवी के साथ एक माह पहले अपने नाना के घर एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा के नोनियाडीह निवासी अच्छेलाल महतो के यहां आयी थी। जहां रविवार को दरवाजे पर अकेले खेल रही थी। इसी बीच खेलते-खेलते शौच के लिए दाहा नदी के किनारे चली गई। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया जिससे वह नदी में डूब गई। इधर परिजनों को जब बच्ची काफी देर तक नजर नहीं आयी तो खोजबीन शुरू की।
इसी दौरान बीच दाहा नदी में अनिता का कपड़ा दिखा। फिर क्या परिजनों ने किसी तरह बच्ची को नदी से बाहर निकाल इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक यहां लेकर गए। तब तक बहुत देर हो चुकी थी, बच्ची ने दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद बच्ची के ननिहाल से लेकर पैतृक गांव फाजिलपुर में चीख-पुकार मचा गई है। इस घटना के बाद मां सीमा देवी इकलौती बेटी के याद में दहाड़ मारकर रो रही है। वही नाना अच्छेलाल महतो, नानी सहित अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची के पिता ओमप्रकाश महतो विदेश में एक कंपनी में मजदूरी करता है।