परवेज अख्तर/सिवान: नगर पंचायत उसरी बुजुर्ग स्थित हजरत मखदूम सैयद मीर अब्दुल मल्लिक शाह के मजार पर बीते मंगलवार को जलसा का आयोजन हुआ. हर साल की भांति इस साल भी काफी धूमधाम से सलाना उर्स मनाया गया. सलाना उर्स को ले मजार की भव्य साज सजावट की गई थी. इस जलसे में डॉ सैयद नाहिद अहमद हैदरी, अमजद रजा नूरानी चतुर्वेदी, एजाज अहमद मिस्बाही, मजहर बलियावी, शायर सोहराब कादरी, फहीम रजा खान शम्स व अन्य उलेमाओं ने एक से बढ़कर एक नात कलाम पेश किया.
वहीं जलसा में स्थानीय गांव से लेकर दूर दूर तक के श्रद्धालु मजार पर आकर चादरपोशी कर तत्पश्चात माथा टेक कर मन्नते मांगते मांगी. इस अवसर पर हाफिज दुआय मोहम्मद, हाफिज जलालुद्दीन, मौलाना मिन्हाज अलकादरी, मौलाना हासिम रजा, हाफिज जाहिद इकबाल, मौलाना तौकीर आलम सहित अन्य उलेमा व खादीम नसरुद्दीन शा सहित सैकड़ों अकीदतमंद उपस्थित रहे.