- पंचायती से पहले हुआ था सुलह
- पुलिस कर रही मामले की जांच
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के खाजेपुर खुर्द निवासी नौसेर अली की पत्नी ने आवेदन देकर दहेज को लेकर प्रताड़ित व मारपीट का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि मेरी शादी नौ साल पहले खाजेपुर खुर्द निवासी फूल मोहम्मद के पुत्र नौसेर अली के साथ हुई थी। जहां ससुराल में लगभग दो साल तक ठीक-ठाक थी। तभी नौसेर अली, फूल मोहम्मद, इदन खातून, नूर तारा खातून, नूरजहां खातून, इंसाफ अली द्वारा मुझे गाली-गलौज देकर बार-बार प्रताड़ित कर मायके से एक लाख रुपये मांगने को कहा जाता था। जिसपर मैं कहती थी कि मेरा मायके कहां से इतना पैसा देगा। इतने में उपरोक्त व्यक्ति मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर कर दिए।
जिसके बाद गांव के पंच व रिश्तेदार आकर दबाव बनाकर लोग मुझे किसी तरह घर में रखवा दिया। इसी बीच 3 दिसंबर को नौ बजे मैं अपने घर में थी तभी सभी व्यक्ति मेरे पास आ कर गाली-गलौज देने लगे। जब मैं गाली देने से मना किया तो उपरोक्त के अलावा असलम ने आकर मेरे साथ थप्पड़ व डंडा से मारपीट करने लगा और जान से मार देने की धमकी देने लगा। वहीं इसकी सूचना अपने मां-बाप को दी तो गाली-गलौज कर धमकी दी गयी। तभी शनिवार को 11 बजे मेरे मां-बाप आये तो उनके साथ भी मारपीट कर गले की चेन व पांच हजार रुपए छीन लिया गया। इस मामले में पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है।