परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटनी प्रयोग के लिए बीडीओ राजेश्वर राम की अध्यक्षता में कृषि कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। बीसीओ मिथिलेश कुमार राम, राजस्व पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, बीएओ अभय मिश्र ने प्रशिक्षुओं को बताया कि कटनी प्रयोग करने के लिए रैंडम खेसरा का चयन कैसे करना है.
विज्ञापन
चयनित खेसरा के लिए 10x 5 वर्गमीटर स्थान कहां होंगे समेत कई बातों की जानकारी दी गई। इस मौके पर कृषि समन्वयक वृज बैरिस्टर सिंह , नरेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, विलय कुमार, जवाहर राम, संतोष कुमार चौधरी, नवल किशोर सिंह, उदय कुमार, सुरेश कुमार यादव, पुनीता कुमारी, राजेश कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, कलाम अंसारी सहित सभी किसान सलाहकार मौजूद थे।