हसनपुरा: पल्स पोलियो अभियान को ले सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित सीडीपीओ कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पल्स पोलियो अभियान को ले आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण दिया गया. पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान आगामी 18 सितम्बर से शुरू होगा.इस अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण सफलता पूर्वक संपन्न कराने को कहा गया. साथ ही अभियान की सफलता में आशा, आगनबाड़ी सेविका समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मियों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पोलियो चक्र की सफलता के लिये सुपरवाइजर, मॉनिटर समेत अन्य कर्मियों की 65 दो सदस्यीय टीम में 130 सदस्यों की टीम गठित की गयी है. मौके पर डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार, डब्ल्यूएचओ एफएम राम बिहारी प्रसाद, यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्र, प्रधान लिपिक पुष्कर कुमार, डाटा ऑपरेटर चट्टान सिंह, विवेकानंद दास के अलावे एलएस कुमारी पुष्पा, पिंकी मिश्रा, निर्मला कुमारी सहित सेविकाएं उपस्थित थीं.