अब ऑन लाइन होगें सभी कार्य
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बीडीओ राजेश्वर राम के नेतृत्व में दोनों विधान सभा यथा 108 रघुनाथपुर और 109 दरौदा के कूल 117 बीएलओ को गरुड़ ऐप का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक संतोष कुमार ने कहा कि गरुड़ ऐप की हैंड ऑन ट्रेनिंग दी गयी.जिससे ऑनलाइन कार्य में असानी होगी. प्रशिक्षक द्वारा प्रपत्र छह, सात,आठ व आठ क के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता सूची को दुरुस्त करते त्रुटि रहित बनाने के लिये गरुड़ ऐप से कार्य करना है.
इसके माध्यम से मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने, नाम संशोधित करने विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र परिवर्तन को लेकर आवेदन किया जा सकेगा. बीएलओ अपने मतदान केंद्र से संबंधित अपने मतदाताओं का ऑनलाइन व ऑन द स्पॉट आवेदन कर सकेंगे. वहीं मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन यथा बिजली, रैंप, उपस्कर, शौचालय व पे जल आदि का भी इसी गरुड़ ऐप से किया जाएगा. मौके पर बीएलओ में अब्दुल रहमान अंसारी, देवानंद प्रसाद, बबन यादव, अनिरुद्ध राम, रंभा देवी,रिंकू मिश्रा, विजय कुमार, इंद्रासन पंडित, मीना कुमारी, सबिता देवी, सुशील कुमार पंडित आदि उपस्थित रहे.