- दोनों अपराधी रिमांड होम से हुए थे फरार
- पांच दिन बाद पुलिस ने भेजा जेल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने दो फरार अपराधियों को हथियार को एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में इजरा निवासी रोहित कुमार पिता कमलेश यादव तथा दूसरा महाराजगंज थाना के रामापाली निवासी आकाश यादव पिता मुन्ना यादव है. घटना के बारे बताया जा रहा है एमएच नगर पुलिस ने बीते 29 अगस्त की देर रात दोनों फरार अपराधियों को पिस्टल और कारतूस के साथ धर दबोचा था.इसके साथ ही पुलिस ने हरनाथपुर निवासी मंटू सिंह को भी गिरफ्तार की थी. लेकिन मंटू सिंह को छोड़कर दो अपराधियों को शनिवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त पिछले साल रिमांड होम से फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इजरा चांदपुर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने मंटू सिंह के बारे में बताया कि उसे मदद के लिए थाने लाए थे.
जिसके निशानदेही पर जहां तहां छापेमारी की गयी. लेकिन कोई खाश सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद उसे छोड़ दिया.जबकि बीते 8 फरवरी को 21 को रघुनाथपुर पुलिस ने सिसवां कला डकैती मामले में मंटू सिंह सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गौरतलब हो कि बीते 20 मार्च 20 को इजरा निवासी 55 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पटेल को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले रोहित कुमार नामजद अभियुक्त था. जो पिछले साल कोरोना काल में शशिभूषण यादव के साथ रिमांड होम से फरार हो गया था. वहीं इस मामले में अभी शशिभूषण यादव पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इस हत्या मामले में कुल छह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें अन्य चार अभियुक्त वेल पर है.