परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला सहायता योजना के तहत लाभुकों के चयन के लिए कैम्प का आयोजन किया गया.जिसमें अंतिम दिन उसरी बुजुर्ग व सहुली पंचायत के रफीपुर पंचायतों से मात्र दो आवेदन ही प्राप्त हुए. इस प्रकार इस योजना के तहत विभिन्न पंचायतों से कुल सात आवेदन प्राप्त हुआ है.
विज्ञापन
बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सीवान, के निर्देश पर 4 से 8 फरवरी तक विशेष कैम्प आयोजन किया गया. इस योजना के तहत वैसी महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने को ले सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की जाएगी. मौके पर प्रखंड के प्रधान सहायक अखिलेश्वर मिश्र, रहमान अंसारी आदि उपस्थित रहे.