परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा स्थित महावीर गोस्वामी कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजमंगल सिंह पर धन उगाही का आरोप लगा भूमिदाता रामेंद्र गोस्वामी सहित दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को विद्यालय पहुंच कर लगाते हुए हंगामा किया। भूमिदाता रामेंद्र गोस्वामी सहित लोगों का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजमंगल सिंह कुछ शिक्षकों द्वारा एनटीटी कोर्स के नाम पर फर्जी परीक्षा संचालन तथा गलत ढंग से पैसा वसूली व फर्जी तरीके से धन उगाही कर शिक्षकों की बहाली करते हैं।
पूछने पर कहते हैं कि शिकायत कर दें मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक राजमंगल सिंह ने ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद व निराधार बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में एनटीटी का कोर्स विद्यालय समय से पहले और विद्यालय बंद होने के बाद संचालन होता है। इससे विद्यालय शिक्षण कार्य में कोई बाधा नहीं है। मौके पर छोटे इकबाल, सुभाष चौधरी, राजेश कुमार, कलामुद्दीन शाह, मोहम्मद फ़ैज, मोहम्मद एसरार, मदन मांझी, मोहम्मद सुधीर, टीपू, मजीद, गणेश कुमार आदि उपस्थित थे।