हसनपुरा: तालाब से मछली मारने का ग्रामीणों ने किया विरोध, सीओ ने मामला कराया शांत

0

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथु स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय स्थित शिव मंदिर के धूबही पोखरे में ग्रामीणों ने ठेकेदार को मछली मारने पर विरोध किया था. उनका कहना है कि हमलोग तालाब में मछली का बच्चा छोड़ कर इसका रख रखाव किया है. इधर बीडीओ डॉ दीपक कुमार, सीओ प्रभात कुमार तथा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के हस्तक्षेप के बाद रविवार को ठेकेदार द्वारा उक्त तालाब की मछली मारी गयी. वहीं सीओ प्रभात कुमार के द्वारा किये गये समझौते के दौरान ग्रामीणों ने उक्त तालाब की मछली में अपनी शेयर मांगी थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तत्पश्चात प्रशासन ने ठिकेदार के कहा का 25 फिसदी मछली आप ग्रमीणों को देगें, जो रख रखाव किये है. उसके बाद गांव वाले शांत हुये. ज्ञात हो कि प्रखंड के अरंडा निवासी व ठिकेदार मेराज शाह द्वारा अंचलाधिकारी व एमएच नगर थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई थी. कि उक्त धोबई पोखरा का डाक लिया हूं. जिसमें मछली मारने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है. तभी स्थानीय प्रशासन की हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझाया गया.बताया जाता है कि इस तालाब के डाक से ठिकेदार को क्षति हुई है. क्योंकि मात्र 1 क्विंटल 11 किलो ही मछली मिली.