हसनपुरा: जल निकासी को ले ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा बड़ा मुहल्ला गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने वार्ड नंबर चार में जल निकासी नहीं से विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल होने वाली बारिश के पानी से जल जमाव स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिससे लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो जाते है. इस वार्ड में जल निकासी की कोई समुचित ब्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से निजात के लिये स्थानीय बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया. लेकिन जल निकासी की कोई समाधान नहीं हो पाया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों ने बताया कि गुरुवार को उक्त वार्ड में नलजल की जांच करने आयी एडीएम प्रियंका कुमारी से भी इस समस्या से निजात के लिये गुहार लगायी. लेकिन जल निकासी की कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला. विरोध करने वालों में मोहम्मद इस्माईल, राजेश कुमार महतो, हसनैन अहमद, अली इमाम, एजाजुल, रामजी गुप्ता, शत्रुघ्न महतो आदि उपस्थित रहे.