परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में स्थानीय ग्रामीण शारदारमण द्विवेदी के नेतृत्व में बदहाल नलकूप व लिफ्ट इरिगेशन को ले पांचवें दिन धरना पर बैठे रहे. इस गांव में तीन नलकूप है जो वर्षो से बदहाल है. किसानों की फसलों की सिंचाई के लिये पानी नहीं मिल रही है. जिससे मजबूरीवश लोग महंगे दामों पर डीजल संचालित पंप सेट से अपने खेतों की सिंचाई करते है. सूत्रों के अनुसार कागज पर सभी नलकूप चल रहा है. नलकूप के कर्मी घर बैठे अपना तानख्वाह उठा रहे है. श्री द्विवेदी ने कहा कि कार्यपालक अभियंता नलकुप विभाग द्वारा बताया गया कि मुजफ्फरपुर के चिफ इंजियर से बात हुई है वहां एक्सपर्ट से बनवाने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि सर्वे कर उसरही में एक 12 सौ फुट का नलकुप बनाया जायेगा ताकि वहां के किसानों की फसलों की सिंचाई किया जा सके. समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जब तक हमारे मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन तेज होगा. धरना में मुख्य रुप से अऩंत दूबे, अख्तर अली, विशाल कुमार, आदर्श कुमार, कृष्णा यादव, मनोज गिरि, चंदेश्वर यादव, बिरेन्द्र सिंह तथा जग्गु बैठा आदि उपस्थित रहे.
हसनपुरा: रजनपुरा में पांचवें दिन धरना पर बैठे ग्रामीण
विज्ञापन