हसनपुरा: स्वीप एक्टिविटी प्रोग्राम के तहत चला मतदाता जागरुकता व शपथ ग्रहण अभियान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले केहसनपुरा प्रखंड के सहुली पंचायत के प्रसादीपुर में बीडीओ राजेश्वर राम के देखरेख में स्वीप एक्टिविटी प्रोग्राम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जीविका दीदी के संग संवाद कार्यक्रम एवं सेल्फी कार्यक्रम तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विशेष जानकारी दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरुकता अभियान बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फार्म छह अवश्य भरें। प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और उन्हें शपथ दिलाई गई कि लोकतंत्र के इस माह में अपने भागीदारी सूचित कर साथ ही अपने घरों के पुरुष के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर समय प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपना स्तर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर बीपीएम जीविका रजनीश कुमार सिंह, सेक्टर पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, एसी सुमन कुमार, सीसी संगीता कुमारी सहित दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित थीं।