परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवां पंचायत के वार्ड छह में दो अभ्यर्थी तारा देवी व ज्ञांति देवी ने नामांकन कराया है। दोनों प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए है तथा प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं। यहां पर प्रखंड प्रशासन द्वारा 25 मई को मतदान कराया जाएगा। मतदान बूथ संख्या 191 उत्क्रमित मध्य विद्यालय टड़वा में होगा। यहां करीब 925 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं वज्रगृह प्रखंड कार्यालय को बनाया जाएगा जहां मतदान के बाद 27 मई को मतगणना होगी। इसके अलावा अन्य पंचायतों के पंच तथा वार्ड सदस्य पद के लिए एक ही अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन कराया गया।
इसमें मंद्रापाली पंचायत के वार्ड संख्या तीन से पंच पद से सोहेला देवी, वार्ड संख्या सात से पंच पद से देवंती देवी, पकड़ी पंचायत के वार्ड संख्या सात के पंच पद से खुशबू कुमारी, हरपुर कोटवा पंचायत के वार्ड संख्या छह के पंच पद से रामचंद्र रजक, पियाउर पंचायत के वार्ड संख्या 13 के पंच पद से रामाश्रय शर्मा, वार्ड संख्या 14 के पंच पद से पुतली देवी तथा शेखपुरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच के वार्ड सदस्य पद से कमलावती देवी ने नामांकन किया। इनके विरुद्ध में किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं करने से ये सभी लोग निर्विरोध चुने गए। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वर राम ने बताया कि हरपुर कोटवा वार्ड संख्या छह में वार्ड पद का चुनाव कराया जाएगा। वहीं रजनपुरा के वार्ड संख्या चार एवं पांच में पंच पद तथा तेलकथू के वार्ड संख्या 10 के पंच पद से किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं किया। इस कारण यह सीटें रिक्त रह गई हैं।