परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के फलपुरा पंचायत के कोहरौता गांव में सोमवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लगने से करीब दस बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस दौरान अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर कोहरौता गांव में शार्ट सर्किट से गेहूं की खेत में आग लग गई। अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते करीब 10 बीघा से अधिक खेत में लगी गेहूं की फसल काे जलाकर राख का दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी तथा आग बुझाने में जुट गए।
अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। इस संदर्भ में ग्रामीण सीओ को आवेदन देकर मुआवजे की मांग करने की बात कही। इस अगलगी से कोहरौता व लहेजी के कई किसानों की फसल जली है। जानकारी के अनुसार नूर मोहम्मद अंसारी की आठ कट्ठा, हजरत अली की बीघा, शहीद अंसारी की चार बीघा, उमाशंकर प्रसाद की एक बीघा, इस्लाम कुरैशी बीघा व बसीर कुरैशी की एक-एक बीघा समेत अन्य किसानों की फसल जलकर बर्बाद हुई है।