हसनपुरा: युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, शोक

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका जीनत फातमा का इकलौता 22 वर्षीय पुत्र शारिब अख्तर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर रात को सीवान स्थित आवास पर घटी. बताया जा रहा है कि घटना वाली रात वह खाना खाकर सो रहा था. तभी वह सोया ही रह गया. घटना की जानकारी परिजनों को सुबह में हुयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. सभी रोने बिलखने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के पश्चात  मृतक के  शव को परिजन थाने के उसरी खुर्द लेकर पहुंचे. घटना के पश्चात पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजन शव को दफनाने की प्रक्रिया में जुटे थे. मृतक दो भाई बहन में सबसे बड़ा था. वह भोपाल रहकर ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहा था. बीते ईद में घर आया था. वह काफी मिलनसार व मृदुभाषी था.घटना को ले पूरे परिवार में चीख-चित्कार से समूचा माहौल गमगीन हो गया है.