हथुआ एसडीएम ने उचकागांव प्रखंड के आधा दर्जन राशन दुकानों का किया जांच, मचा हड़कंप

0
kalabajari

परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के उचकागांव प्रखंड के ब्रह्माईन, जमसड, सिसवनिया, भुवला आदि गांवों का दौरा कर जन वितरण प्रणाली के लगभग आधा दर्जन दुकानों का हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन और बीडीओ संदीप सौरभ ने औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान पर चल रहे अंत्योदय, पीपीएच और मुफ्त राशन वितरण की स्थिति का जायजा लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार रमन ने पाया कि उचकागांव पंचायत के ब्रह्माईन गांव निवासी डीलर योगेंद्र सिंह के द्वारा अभी तक राशन का उठाव नहीं किया गया है। जिससे लाभुकों के बीच वितरण शुरू नहीं हो सका है। इस दौरान एसडीएम ने डीलर को अविलंब राशन का उठाव कर वितरण शुरू करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड के जमसड गांव में डीलर स्वामीनाथ चौधरी,आशा देवी, सिसवनिया गांव के डीलर सतीश पांडेय, भुवला गांव के डीलर इकबाली राय के जन वितरण प्रणाली की दुकान का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान भुवला गांव के डीलर के द्वारा वितरण के दौरान लाभुकों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए गोल घेरा नहीं बनाए जाने को लेकर एसडीएम द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया और डीलर को जमकर फटकार लगाई गई। इस दौरान एसडीएम द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकान पर राशन वितरण के दौरान हर हालत में सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया।