मजदूरी का काम करके करता था अपने परिवार का भरण-पोषण
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत में शनिवार की देर संध्या 11 हजार वोल्ट के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र निवासी भगेलू महतो के 32 वर्षीय पुत्र रामअयोध्या महतो के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक गांव के ही एक पेड़ पर चढ़कर सूखी लकड़ी काट रहा था. इसी दौरान अचानक 11 हजार विद्युत तार के संपर्क में आ गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में महाराजगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में युवक को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बतादें कि राम अयोध्या महतो गांव में ही रहकर मजदूरी का काम किया करता था. मृतक को एक सात वर्षीय पुत्र व चार पुत्रियां जो क्रमश: 15, 13, 11 व 9 वर्ष है. मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. अब बच्चों की परवरिश कैसे होगा, उसकी चिंता परिजनों को सताये जा रही है.
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
इधर रविवार की सुबह सीवान शदर अस्पताल से शव जैसे ही घर पहुँचा परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना था कि राम अयोध्या महतो गांव के सबसे होनहार लड़का था जो परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी का काम करता था. उसकी मौत के बाद पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.