✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रहे गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को आनन-फानन में मैरवा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे में मृतक की पहचान देवरिया जिले के रामपुर कारखाना सिरसिया निवासी 32 वर्षीय विपिन यादव के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे ट्रक चालक की पहचान छपरा के मांझी ताजपुर निवासी विश्वनाथ यादव का 45 वर्षीय पुत्र संजय यादव के रूप में हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत होने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में टकराई। घटना के बाद एक ट्रक चालक ट्रक के अंदर फंस गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकालने की कवायद शुरू की गई। इस बीच लोगों ने इसकी जानकारी मैरवा थाने की पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मैरवा थाने की पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू किया। काफी देर मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक से चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया। उसके बाद इलाज के लिए उन्हें भेजा गया। तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है हादसा इतना गंभीर था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं मृतक ट्रक चालक को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा तैयारी करने के बाद मोर्चरी भेज दिया है।