जीरादेई में रामनाथ राय की जयंती पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तितरा गांव स्थित राष्ट्र सृजन अभियान के क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को किसान नेता सह बाबू रामनाथ राय की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। अभियान के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय ने कहा कि बाबू रामनाथ राय ने किसानी व शिक्षा को जीवन का हथियार बनाया। उन्होंने बताया कि इनके त्याग व परिश्रम की देन है कि पुत्र शिक्षित होकर खेती व सामाजिक कार्यों को जीवन का उद्देश्य बनाए हैं। वही चारों पौत्रों को पूर्ण शिक्षित किए जो आज राष्ट्र व समाज की सेवा में अपनी ऊर्जा को लगा रहे हैं। प्रथम पौत्र आइएएस अधिकारी, द्वितीय ख्यातिप्राप्त सर्जन चिकित्सक व तृतीय आइपीएस अधिकारी एवं चतुर्थ ख्यातिप्राप्त चिकित्सक हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व मुखिया रामेश्वर राय ने बताया कि रामनाथ बाबू का देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद से आत्मीय लगाव था। जब राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रपति थे व जीरादेई आए थे उस समय रामनाथ बाबू उनको तितरा बुलाकर कृषि विद्यालय की नींव रखवाए थे तथा बड़ी मात्रा में भूमि दान किए थे। राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि रामनाथ बाबू हमेशा कृषि, शिक्षा व स्वास्थ्य को सबल बनाने की शिक्षा देते थे तथा आजीवन इस रास्ते पर चलते भी रहे। उनके आदर्शों को आत्मसात करना हमारे जीवन की प्राथमिकता है।

इस मौके पर राष्ट्रसृजन अभियान के चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. आशुतोष दिनेंद्र ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सैकड़ों मरीजों के बीच दवा वितरण किया। डा. आशुतोष ने कहा कि अभावग्रस्तों की सेवा ही नारायण की सेवा है। उन्होंने बताया कि बाबू रामनाथ राय आजीवन अभिवंचितों व गरीबों की सेवा में लगे रहे आज उनकी जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण करना ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रशांत कुमार,चंडीगढ़ संयोजक उपेंद्र श्रीवास्तव, वीरबल प्रसाद, व्यवसायी मंच के प्रदेश संयोजक देवेंद्र गुप्ता, डा. प्रेम शर्मा, सरपंच चुन्नू सिंह, कैलाश राय आदि उपस्थित थे।