परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रेड क्रास परिसर में स्थापित अल्पवास गृह का निरीक्षण आइसीडीएस डीपीओ तारणी कुमारी, सीएस शिवचंद्र झा के साथ चिकित्सकों की टीम ने गुरुवार को किया। इस दौरान अल्पवास गृह में रह रही संवासिनों के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सकों की टीम ने किया। जांच के बाद इन्हें आवश्यक दवा उपलब्ध कराई जाएगी। गौर करने वाली बात है कि विभिन्न प्रकार के हिंसा से पीड़ित महिलाओं को रोटी, कपड़ा व मकान की सुविधा एक ही छत के नीचे अल्पवास गृह में उपलब्ध कराई जाने की सरकार की योजना है। जानकारी के मुताबिक अल्पावास गृह में घरेलु हिंसा, यौन उत्पीड़न, मानव गणन, दहेज अत्याचार सहित अन्य वजहों से प्रताड़ित महिलाओं को अल्पावास गृह में रखा गया है। इसमें कई महिलाएं प्रसूता भी हैं। साथ ही खुजली की बीमारी से कई महिलाएं ग्रसित हैं। सिविल सर्जन शिवचंद्र झा ने बताया कि सभी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
अल्पावास गृह में रह रही संवासिनों की हुई स्वास्थ्य जांच
विज्ञापन