मैरवा में मेडिकल कॉलेज की भूमि का स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा के मझौली रोड स्थित कृषि फॉर्म की भूमि पर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की जमीन का निरीक्षण शनिवार को सुबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ मंत्री के कुनबे में स्थानीय विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह, जिलाध्यक्ष संजय पांडे, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, भी शामिल रहे. मेडिकल कॉलेज के लिये कृषि फार्म की जमीन में से 25 एकड़ की भूमि स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2020 08 22 at 7.45.29 PM

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार सरकार ने सीवान की धरती के लिए एक सौगात दी है.  सीवान के इतिहास में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक स्वर्णिम युग की शुरुआत है. मेडिकल कॉलेज के 500 बेड सहित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के लिए 586 करोड़ 84 लाख रुपया आवंटित की गई है. जिसका निर्माण शीघ्र कर दिया जाएगा. भूमि निरीक्षण के लिए इंजीनियर भी आए हैं. निविदा निकालने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद मैरवा ही नहीं सिवान के आसपास के लोगों को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना होगा. निरीक्षण के दौरान कॉलेज का नक्शा सहित सारी जानकारी विस्तृत रूप से उन्हें बताया गया. इधर स्वास्थ्य मंत्री के मैरवा पहुंचने से पहले राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने जीरादेई मोड़ पर फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया.

मौके पर डीएम अमित कुमार पांडे, एसडीओ रामबाबू बैठा, जिप अध्यक्ष संगीत यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकांत पाठक, प्रो. अभिमन्यू कुमार सिंह, पूर्व विधायक रामयन मांझी, शिवकुमार मांझी, शर्मानंद राम, विनोद तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, अनुरंजन मिश्र, पैक्स अध्यक्ष बबलू दूबे, भाजपा नेता अनिल कुमार गिरि, बीडीओ आलोक कुमार, सीओ, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, नगर मंत्री मनोज कुमार जयसवाल, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, ओम प्रकाश जायसवाल, सुनील कुमार मद्धेशिया, संजीव कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुरली पटेल, रमेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे