स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, शिकायत और मदद के लिए इस नंबर पर करें कॉल

0

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। राज्य में गुरुवार को 15 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए। राजधानी पटना में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या है। इससे पता चलता है कि शहर से लेकर गांव तक वायरस अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में मरीजों को अस्पताल और कोविड सेंटर में सलाह के साथ ही बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए सरकार अपने स्तर पर कोशिश कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसपर लोग 24 घंटे में कभी भी कॉल करके सहायता, सलाह या मदद मांग सकते हैं। मंत्री ने कहा, ‘मिलकर संग कोरोना से जीतेंगे जंग। कोविड-19 के संबंध में शिकायत/ सुझाव एवं परामर्श हेतु डायल करें- 1070 (24×7) कोविड- 19 हेल्पलाइन नंबर’

help line number

स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि ये नंबर 24 घंटे काम करेगा। मरीज या परिजन राज्य के किसी भी हिस्से से इस नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। इसके अलावा मंत्री ने मरीजों की मदद के लिए जिला स्तर पर बनाए गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘कोविड-19 की जांच एवं इलाज हेतु जिला स्तर पर उपलब्ध 24×7 मेडिकल हेल्पलाइन के माध्यम से सुविधा का लाभ उठाएं।