छपरा में अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर स्वास्थ्य कर्मी की मौत, विरोध में सड़क जाम

0

छपरा: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा-मांझी NH-19 पर इनई पुल के पास अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर रिविवार की सुबह स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। घटना के संबंध बताया गया कि स्वास्थ्य कर्मी सिताबदियारा से काम कर लौट रहा था। तभी इनई पुल के पास छपरा के तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिसके कारण मौके ही उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वास्थ्य कर्मी की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार सूर्यदेव शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार शर्मा के रूप में की गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा मांझी मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगे।घटना के सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुच कर ग्रामीणों को समझने के प्रयास करने लगे लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को दोसी ठहराने लगे व जाम नहीं हटाया जिसके बाद सदर सर्किल इंस्पेक्टर विमल कुमार पहुँच कर समझा बुझा कर जाम हटाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हैं।