सिवान से दिल्ली में धरना देने के लिए रवाना हुए स्वास्थ्य कर्मचारी

0
dharna

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
पुरानी पेंशन योजना के समेत विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिले के 50 स्वास्थ्य कर्मचारी बुधवार को वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रवाना हो गए। वे तीन नवंबर को धरना में शामिल होंगे। इस मौके पर प्रमंडलीय मंत्री सुधीर कुमार ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने एक अध्यादेश के जरिए कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी पुरानी पेंशन योजना का समाप्त कर जनवरी 2004 तथा बिहार में सितंबर 2005 से नई अंशुदाई पेंशन योजना लागू कर दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद वाली सरकार ने नई बिल लाकर नई पेंशन योजना को कानूनी आधार दे दिया। वैश्विक महामारी कोरोना के नाम पर कर्मचारी व पेंशनरों के 18 माह के महंगाई भत्ता को रोक ली गई। 15 सामाजिक सुरक्षा कानून को मिलाकर एक किया जा रहा है। इसके अलावा भी अन्य कई तरह की मांग शामिल है। धरना में शामिल होने के लिए रवाना होने वालों में प्रमंडलीय मंत्री सुधीर कुमार, जिला मंत्री हरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार राम, सिद्धि कुमार, अंजनी कुमार सहाय, ब्रजकिशोर प्रसाद, मुकेश कुमार, आदि शामिल हैं।