परवेज अख्तर/सिवान:
राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के अपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में कुल पांच मामलों की सुनवाई की गई. विशेष अदालत के विशेष सेशन न्यायाधीश एके झा की अदालत में तीन मामलों की सुनवाई हुई. दरोगा प्रसाद राय कालेज परिसर में पुलिस पदाधिकारियों पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले में अभियोजन एवं बचाव पक्ष ने अपना अपना पक्ष प्रस्तुत किया.
अदालत ने मामले में सुनवाई हेतु दिशा निर्देश देते हुए दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया. दो अन्य रिवीजन मामलों में आंशिक सुनवाई हुई. उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आर एस पांडे की अदालत में थाने पर आगजनी से जुड़े मामले में अभियुक्त समन निर्गत किया गया. गलत शपथ पत्र दायर करने से जुड़े मामले में भी संक्षिप्त सुनवाई की गई. अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह एवं रामराज प्रसाद मौजूद थे, जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद मोबिन उपस्थित थे.