परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े एकमात्र सेशन मामले बहुचर्चित प्रतापपुर गोलीकांड मामले की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश एके झा की अदालत में उक्त मामले की सुनवाई की गई। मामले में गवाही की प्रक्रिया आरंभ हुई थी, जो वर्तमान में उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने की वजह से लंबित है। इस बीच अभियोजन पक्ष की ओर से मामले के एक सह अभियुक्त आफताब आलम से जुड़े अभिलेख को तलब करने का निवेदन अदालत से पूर्व में किया गया था। आफताब आलम से जुड़ा मामला पूर्व में अपर जिला न्यायाधीश पंचम मो. एजाजुद्दीन की अदालत से निष्पादित हुआ था। दस्तावेज एवं प्रलेख के प्रमाणीकरण हेतु उक्त अभिलेख को अभियोजन पक्ष ने आवश्यक बताते हुए अदालत से अभिलेख मंगाने का पूर्व में निवेदन किया था। उसी आवेदन पर विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह की अनुपस्थिति में सहायक लोक अभियोजक रघुवर सिंह व रामराज प्रसाद ने बहस किया। बचाव पक्ष की ओर से बहस में मो. मोबीन ने भाग लिया। अदालत ने इस मामले में पुनः सुनवाई के लिए दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया। एक क्रिमिनल अपील के मामले में आंशिक सुनवाई की गई।
सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के मामले की सुनवाई
विज्ञापन