परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न थाना परिसर में शनिवार को शिविर आयोजित कर भूमि विवाद मामले की सुनवाई की गई। भगवानपुर थाने में आयोजित शिविर में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। इस मौके पर सीओ युगेश दास, पुलिस पदाधिकारी एएसआई आफताब आलम, सीआई महावीर मांझी, प्रधान सहायक बलिराम चौबे के अलावा एक विवाद के बतौर गवाह के रूप में पूर्व विधायक मानिक चंद्र राय एवं सरपंच बागेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे। रघुनाथपुर में सीओ सुगाली सेठ एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन द्वारा संयुक्त रूप से तीन मामले विशुनपुरा, सहिमपुर और अभिमनवा गांव के मामलों का निष्पादन किया गया। अंचलाधिकारी सुगाली सेठ ने बताया कि कुल सात मामले आए थे, चार मामलों को राजस्व कर्मचारी को जांच का जिम्मा दिया गया है। भूमि विवाद, नाली विवाद एवं रास्ते के विवाद का समाधान किया गया। खुंजवा एवं आदमपुर से जमीनी विवाद संबंधित दो नए आवेदन आए है जिनकी सुनवाई 25 जनवरी को की जाएगी। हुसैनगंज थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी सिद्धनाथ सिंह की अध्यक्षता और थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन हुआ जिसमे पंद्रह आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से दस मामलों का शांतिपूर्ण तरीके से निष्पादन किया गया और पांच पर नोटिस जारी किया गया।इस अवसर पर अंचल निरिक्षक अशोक पांडेय एवं अंचल राजस्व कर्मचारी मौजूद थे। सिसवन अंचल कार्यालय पर शनिवार को जनता दरबार में भूमि विवाद से जुडे़ एक दर्जन से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया।
शिविर भूमि विवाद मामले की हुई सुनवाई
विज्ञापन