परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न थानों में शनिवार को शिविर लगाकर भूमि विवाद से संबंधित दर्जनों मामले की सुनवाई की गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने फरियादियों को कई सुझाव भी दिए। हुसैनगंज थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी सिद्ध नाथ सिंह की अध्यक्षता में भूमि विवाद को ले शिविर आयोजित की गई, जिसमें थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह द्वारा भूमि विवाद से संबंधित 14 आवेदन स्वीकार किए गए। इसमें 11 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं 4 व्यक्तियों पर नोटिस करने की कार्रवाई की गई। भगवानपुर थाना परिसर में सीओ युगेश दास एवं पुलिस पदाधिकारी रामाजी के नेतृत्व में शिविर लगाकर भूमि विवाद से संबंधित 11 मामलों की सुनवाई की गई। इस मौके पर सीआई महावीर मांझी, प्रधान सहायक बलिराम चौबे आदि मौजूद थे। वहीं सिसवन अंचल कार्यालय में शिविर आयोजित कर भूमि विवाद से जुड़े एक दर्जन मामले की सुनवाई की गई। इस मौके पर अंचलाधिकारी इंद्रवंश राय,सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी वीरेंद्र राम, एएसआई प्रभुनाथ सिंह, राजस्व कर्मचारी सुभाष सिंह, सुधाकर प्रसाद उपस्थित थे। जीरादेई थाना परिसर में अंचलाधिकारी अनुज कुमार और थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में शिविर आयोजित कर बारह मामले सामने आए जिसमें पांच मामलों का निस्तारण किया गया। शेष के लिए अगली तिथि मुकर्रर की गई।
थानों में शिविर लगा भूमि विवाद से संबंधित दर्जनों मामलों की हुई सुनवाई
विज्ञापन