परवेज अख्तर/गोपालगंज :-शनिवार की देर शाम अचानक आयी तेज आंधी और बारिश के कारण भोरे में व्यापक नुकसान हुआ है. जहां एक तरफ इस आंधी के कारण आम और लीची की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ कई बड़े पेड़ उखड़ कर बिजली के तारों पर गिर गये हैं. जिसके कारण प्रखंड के अधिकांश हिस्सों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. आंधी के कारण प्रखंड के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. बता दें कि शनिवार की देर शाम अचानक तेज आंधी आयी, इसके साथ ही बारिश शुरू हो गयी।
तेज गर्जना के साथ शुरू हुये आंधी और बारिश के कारण आम और लीची के फल जमींदोज हो गये. इसके साथ-साथ प्रखंड की बगहवा मिश्र, सिसई, गोपालपुर, जगतौली, लामीचौर आदि पंचायतों में कई बड़े-बड़े पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गये. इसके साथ ही बिजली के पोल भी टूट कर गिर पड़े. आलम यह हुआ कि बगहवा मिश्र पंचायत के नोनिया छापर गांव में चार स्थानों पर बिजली के पोल टूट कर गिर पड़े. दो जगहों पर पेड़ टूट कर एक 11 हजार वोल्ट के तार पर गिरे हैं. जिसके कारण विद्युत व्यवस्था ठप हो गयी है. इधर, व्यवस्था बहाल करने को लेकर विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है.